Last Updated: Friday, January 6, 2012, 15:12
वाशिंगटन : वैज्ञानिकों ने आंख के पिछले हिस्से में स्टेम कोशिकाओं की खोज की है और उनका दावा है कि इसका इस्तेमाल आंखों की बीमारियों को ठीक करने में किया जा सकता है। न्यूयॉर्क के रिजेनेरेटिव रिसर्च फाउंडेशन के न्यूरल स्टेम सेल इंस्टीट्यूट के अनुसंधानकर्ताओं ने बताया कि इस खोज से आंख में बाहरी उतकों के उगने जैसी बीमारियों को समझा जा सकेगा।
अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भविष्य में कैसे इन स्टेमकोशिकाओं का आंखों में इस्तेमाल किया जा सके जिसे आंखें खुद ब खुद अपनी बीमारियों का निदान कर सकें।
हालांकि यह अभी दूर की कौड़ी है। आंख के रेटिना के नीचे स्थित रेटिनल पिगमेंट इपिथेलियम (आरपीई) की विशेष परत में स्टेम कोशिकाओं को पाया गया। आरपीई रेटिना को जीवित और क्रियाशील रखता है लेकिन बीमारियों में आरपीई काम करना बंद कर देता है। अध्ययन दल की अगुवा सैली टेंपल ने बताया कि हमने आरपीई में स्टेम कोशिकाओं को पाया।
(एजेंसी)
First Published: Friday, January 6, 2012, 20:42