Last Updated: Thursday, April 25, 2013, 17:43

मास्को : रूस के मानवरहित अंतरिक्ष यान का नेविगेशन एंटीना ठीक प्रकार से नहीं लग पाने के कारण यान के अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईससी) से जुड़ने में समस्या आ सकती है।
इंटरफेक्स ने आज रूस के अंतरिक्ष उद्योग से जुड़े एक सूत्र के हवाले से बताया कि 2.5 टन सामान से लदे मालवाहक अंतरिक्ष यान ‘प्रोग्रेस’ यान को आईसीसी से जुड़ने में दिक्कत आ सकती है क्योंकि उसका एंटीना ठीक से नहीं लग पाया है।
रिपोर्ट के अनुसार एंटेना के कारण यान और अंतरिक्ष केन्द्र के जुड़ाव के बीच कुछ दूरी रह जाएगी और ऐसे में अंतरिक्ष केन्द्र को खोलना बहुत खतरनाक हो जाएगा। ऐसे में अंतरिक्ष के केन्द्र के सदस्यों में से किसी को खुले अंतरिक्ष में आकर यान को केन्द्र से जोड़ने की प्रक्रिया को पूरा करना होगा। प्रोग्रेस ईंधन और ऑक्सीजन आपूर्ति के साथ साथ उपकरण और पानी लेकर जा रहा है।
रूस की रोस्कोस्मोस अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा कि वह इस समस्या को दूर करने की कोशिश करने के लिए पूरे दिन प्रोग्रेस को रेडियो संकेत भेजती रहेगी। प्रोग्रेस को बैकोनूर अंतरिक्ष स्टेशन से कल छोड़ा गया था। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 25, 2013, 17:43