Last Updated: Sunday, January 8, 2012, 03:52
लंदन: कुत्तों की सूझबूझ का जवाब नहीं। उन्हें मालूम होता है कि उनके मालिक क्या सोच रहे हैं और उनकी समझ एक नन्हें बच्चे जितनी होती है।
वैज्ञानिकों ने अपनी खोज में पाया है कि कुत्ते न केवल अपने मालिक के शब्दों को बल्कि उनकी मंशा को भी समझता है। आंखों की भाषा पढ़ पाने में वे ढाई सालो के बच्चे की माफिक होते हैं ।
हंगेरियन एकेडमी ऑफ साइंसेज के जसेफ तोपाल ने कहा, ‘ढेर सारे सबूत इस बात को साबित करते हैं कि इंसान और कुत्तों में कुछ सामाजिक कौशल समान होता है।’
डेली मेल’ की खबर में बताया गया कि कुत्ते आपके आंखों की भाषा को ताड़ लेते हैं और समझ जाते हैं कि आप क्या और क्या कहना चाह रहे हैं ।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, January 8, 2012, 09:55