Last Updated: Tuesday, July 31, 2012, 13:20
लंदन: एक नये अध्ययन से पता चला है कि अभिव्यक्ति का सशक्त मंच बन चुकी माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर आठ दिन पहले ही यह बता देगी कि क्या आप बीमार होने वाले हैं ।
डेलीमेल की खबर के मुताबिक रोचेस्टर विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने पहले से ही ‘हीटमैप’ का इस्तेमाल कर न्यूयार्क में फ्लू के विस्तार की पहचान शुरू कर दी है । इनमें उन इस्तेमाल करने वालों से जानकारी ली जाती है जिन्होंेने बीमार होने की शिकायत की ।
विश्वविद्यालय के एडम सडिलेक और उनके दल ने वर्ष 2010 में एक महीने तक न्यूयार्क में छह लाख यूजरों के 44 लाख जीपीएस टैग ट्वीट का विश्लेषण किया ।
उन्होंने अपने कंप्यूटरों को प्रशिक्षित किया ताकि वे स्वस्थ आदमी के ट्वीट को अनदेखा कर दे । उसे साथ ही वास्तव में बीमार व्यक्तियों का पता लगाने के लिये प्रशिक्षित किया गया । सडिलेक ने कहा कि इस प्रणाली की मुख्य विशेषता दोस्ती है । (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 31, 2012, 13:20