Last Updated: Tuesday, June 19, 2012, 19:25

लंदन : अकेलापन हर उम्र के लोगों को सताता है लेकिन बुजुर्ग लोगों के बीच दुखी होना का यह एक आम कारण है और इससे उनकी उम्र कम हो सकती है।
आर्काइव्ज ऑफ इंटरनल मेडिसीन पत्रिका में छपे एक नए अध्ययन में दावा किया गया है कि 60 और उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों में अकेलेपन के कारण मृत्य होने का खतरा लगभग 10 प्रतिशत बढ़ जाता है।
सैन फ्रांसिस्को के कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने पाया कि अकेलापन खलने से कार्य में गिरावट और प्रतिदिन की कार्य क्षमता में भी कमी आती है।
शोधकर्ताओं का नेतृत्व करने वाले डॉक्टर कालरा पेरीसिनाटो का मानना है कि उनका शोध सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण हो सकता है।
समाचार पत्र डेली मेल ने शोधकर्ताओं के हवाले से बताया कि बुजुर्ग व्यक्तियों में अकेलापन एक सामान्य बात है। शोधकर्ताओं के अनुसार इससे स्वास्थ्य खराब हो सकता है जिससे मौत और कार्य करने की क्षमता में गिरावट आ सकती है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 19, 2012, 19:25