आसमान में 6 जून को होगा अलौकिक नजारा

आसमान में 6 जून को होगा अलौकिक नजारा

राजकोट : पृथ्वी और सूर्य के बीच से शुक्र के गुजरने का दुर्लभ अलौकिक नजारा देश में छह जून को दिखेगा। इस अद्भुत दृश्य को देखने के लिए विभिन्न संगठन और खगोलप्रेमी खासी तैयारियां कर रहे हैं।

भारत जन विज्ञान जथा के अध्यक्ष जयंत पांड्या ने आज यहां कहा, इस शताब्दी में आखिरी बार शुक्र सूर्य को छह जून 2012 को पार करेगा। उन्होंने कहा, इससे पहले, 2004 में शुक्र का पृथ्वी और सूर्य के बीच से गमन देखा गया था। यह घटना इस सदी में दोबारा नहीं होगी। उनके मुताबिक, ऐसा अगला गमन 105 सालों के बाद ही देखा जा सकेगा।

पांड्या ने कहा, टेलीस्कोप के आविष्कार के बाद शुक्र का यह आठवां ऐसा गमन होगा और अगली बार ऐसी घटना 2117 में होगी। ‘कच्छ सौराष्ट्र अंतरिक्षविज्ञान क्लब’ के अध्यक्ष नरेंद्र गोर ने कहा कि शुक्र गमन की मदद से खगोलविद् ग्रहों के बीच दूरी का पता लगा सकेंगे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 29, 2012, 23:02

comments powered by Disqus