Last Updated: Thursday, October 6, 2011, 17:50
लंदन : वैज्ञानिकों ने चमड़े के हिस्से से इंसानी भ्रूण तैयार किया है और उनका दावा है कि इस खोज से प्रयोगशाला में शिशुओं के क्लोन तैयार होने का सपना जल्द पूरा हो सकेगा.
अपने परीक्षण में वैज्ञानिकों ने डॉली भेड़ को तैयार करने में उपयोग की गई तकनीकों का इस्तेमाल किया. उन्होंने पुरूषों के हाथों और पांवों से कोशिकाओं को निकाल कर महिलाओं के डिम्ब में डाला. वैज्ञानिकों ने बताया कि इससे जो भ्रूण तैयार हुआ वह पांच से छह दिनों तक ही जीवित रह पाया लेकिन यह कैंसर से लेकर अल्जाइमर्स जैसी असाध्य बीमारी के इलाज की खोज में महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ.
डेली मेल की खबर में बताया गया कि पहले भी इंसानी त्वचा से बेहद शुरूआती अवस्था वाला भ्रूण तैयार किया जा चुका है लेकिन वैज्ञानिकों का कहना है कि उनकी खोज आगे के चरण की है. उन्होंने इस बात का पता लगा लिया है कि अन्य क्यों इसमें असफल रहे जिससे आगे का अनुसंधान बेहद तेजी से हो सकता है.
(एजेंसी)
First Published: Thursday, October 6, 2011, 23:20