Last Updated: Monday, January 9, 2012, 15:20
लंदन : इंसानों के कार्बन उत्सर्जन से अगले 1500 सालों के भीतर दस्तक देने वाला ‘जानलेवा’ हिमयुग दस्तक नहीं दे पाएगा।
कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों के मुताबिक, वातावरण में कार्बन डाई ऑक्साइड के स्तर से तबाही मचाने वाला हिमयुग रूक सकता है जिसकी वजह से यूरोप और उत्तरी अमेरिका ग्लेशियर से ढक जाएगा।
उन्होंने स्वीकार किया कि लोग गर्म दुनिया में बेहतर होंगे लेकिन साथ ही चेताया कि इसके अन्य आयाम भी हैं।
डेली मेल की खबर में बताया गया कि वैज्ञानिक ल्यूक स्कीनर ने कहा कि अगर कार्बन उत्सर्जन आज से होना बंद हो जाए तब भी अगले हजार साल तक स्तर बने रहेंगे और इसकी गर्मी से अगला हिमयुग नहीं आ पाएगा।
साथ ही उन्होंने कहा कि एक और तथ्य यह भी है कि हम अभी के स्तर को यहीं रोक कर रखने नहीं जा रहे हैं और जलवायु और भी गर्म होगा।
वैज्ञानिक ने कहा कि गर्म जलवायु में सीओ-2 का जुड़ना अलग ही असर डालता है। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 9, 2012, 20:50