Last Updated: Tuesday, June 26, 2012, 08:41

रोम : इटली के सिसली द्वीप के एक चिकित्सा प्रतिरोपण केंद्र ने आज कहा कि उसने रोबोट की मदद से दुनिया का पहला आंशिक जिगर प्रतिरोपण किया है। इस आपरेशन में रोबोट की मदद से दानदाता का जिगर निकाला गया। पालेरमो प्रतिरोपण केन्द्र द्वारा जारी बयान के अनुसार 44 वर्षीय दानदाता के पेट में रोबोट के हाथ अंदर गये। इस जिगर को उसके 46 वर्षीय भाई में प्रतिरोपित किया जायेगा जो जिगर के साइरोसिस से पीड़ित है।
केन्द्र ने कहा कि रोबोट की वजह से आपरेशन के लिए पांच छोटे रिपीट छोटे चीरे और नौ सेंटीमीटर का एक चीरा लगाने की जरूरत पड़ी। उसने कहा कि यह दुनिया में रोबोटिक तकनीक से पूरी तरह और विशिष्ट रूप से किया गया पहला प्रतिरोपण है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 26, 2012, 08:41