इस सदी में एलियन से होगी आपकी मुलाकात!

इस सदी में एलियन से होगी आपकी मुलाकात!

लंदन: अब तक आपने इंसानों और परग्रही (एलियन) का मिलन सिर्फ किस्से-कहानियों पढ़ा-सुना अथवा फिल्मों में देखा होगा, लेकिन संभव है कि आपको भी एलियन से मिलने और बातें करने का मौका मिल जाए।

ऑक्सफोर्ड की वैज्ञानिक जोसलिन बेल बरनेल की माने तो इसी सदी में एलियन और इंसानों की मुलाकात संभव है।
समाचार पत्र ‘डेली मेल’ के मुताबिक जोसलीन ने कहा, ‘इस बात की संभावना है कि अगली एक सदी के भीतर हमें कहीं और भी जीवन मिल जाये। हो सकता है कि बौद्धिक जीवन के बारे में जानकारी मिले।’

उन्होंने कहा, ‘हम कितने तैयार है? हमने सोचा है कि उनके प्रति हमारा रवैया क्या होगा? क्या हम उन्हें चिड़ियाघर में रख देंगे या खा जाएंगे?’ जोसलीन ने कहा कि इस बात की बड़ी संभावना है कि एलियन के जीवन के बारे में पता चले। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 17, 2012, 08:42

comments powered by Disqus