इस सप्ताहांत सबसे ज्यादा चमकेगा नया खोजा गया पुच्छल तारा

इस सप्ताहांत सबसे ज्यादा चमकेगा नया खोजा गया पुच्छल तारा

इस सप्ताहांत सबसे ज्यादा चमकेगा नया खोजा गया पुच्छल तारानई दिल्ली : हाल ही में खोजा गया पुच्छल तारा इस सप्ताहांत और उसके बाद आने वाले कुछ हफ्तों के दौरान सबसे ज्यादा चमकने वाला है। इसकी चमक इतनी तेज होगी कि लोग सूर्यास्त के बाद इसे नंगी आखों से भी देख सकेंगे। पिछले कुछ सालों के दौरान दिखे पुच्छल तारों में सबसे चमकदार पैनस्टार्स नामक इस पुच्छल तारे को लोग गौधूलि के बाद से देख सकेंगे। यह आज सूर्य के काफी नजदीक 0.3 खगोलीय ईकाई की दूरी से गुजरेगा।

‘साइंस पापुलराइजेशन एसोसिएशन ऑफ कम्यूटर्स एंड एजुकेशन’ (स्पेस) के निदेशक सी बी देवगन ने बताया कि सूर्य की तेज किरणों के कारण दिन के समय इस पुच्छल तारे के दिखने की संभावना बेहद कम है, लेकिन 12 और 13 मार्च को सूर्यास्त के बाद चंद्रमा से कुछ ही दूरी पर इसे देखा जा सकेगा।

उन्होंने कहा, ‘लोग इस पुच्छल तारे को दूरबीन के साथ-साथ नंगी आखों से भी देख सकेंगे।’ आधिकारिक तौर पर सी-2011 एल4 नामक इस पैन-स्टार्स पुच्छल तारे को जून 2011 में खोजा गया था। हवाई के माउइ द्वीप पर हलीकला चोटी के करीब स्थित दूरबीन पैन-स्टार्स के जरिये इस पुच्छल तारे को खोजा गया था।

अरबों साल पुराना माना गया यह पुच्छल तारा नेप्चून और प्लूटो की कक्षा से काफी दूर स्थित हिमखंडों के विशाल बादल और्ट से पैदा हुआ और किसी किसी तरह हमारे सौर मंडल में प्रवेश कर गया। (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 10, 2013, 12:43

comments powered by Disqus