Last Updated: Wednesday, November 14, 2012, 15:33

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: उत्तरी ऑस्ट्रेलिया में आज पूर्ण सूर्यग्रहण देखने को मिला। दो मिनट के लिए पूरा उत्तरी ऑस्ट्रेलिया अंधकार में छा गया। दुनिया भर के हजारों लोग इस दुर्लभ पूर्ण सूर्यग्रहण को देखने के लिए समुद्र किनारे और पहाड़ियों जमा हुए थे। करीब 1300 साल का लंबा इंतजार खत्म हुआ।
यह ग्रहण सूर्योदय के वक्त शुरू हुआ। अंतरराष्ट्रीय समयानुसार तड़के चांद सूर्य के सामने आना शुरू हुआ और जल्द ही सूर्य को पूरी तरह ढ़क लिया। इस पूरी प्रक्रिया के दो से पांच मिनट तक चला।
सूर्यग्रहण को ऑस्ट्रेलिया के गेट्र बैरियर रीफ की पृष्ठभूमि में देखना विशेष तौर पर आकषर्क रहा। यह सूर्यग्रहण इसलिए दुर्लभ माना जा रहा है क्योंकि सूर्य, चंद्रमा और पृथ्वी पूरी तरह से समान रेखा पर आ गए।
First Published: Wednesday, November 14, 2012, 11:55