उपकरण जो सुन सकेगा दीमकों की आवाज - Zee News हिंदी

उपकरण जो सुन सकेगा दीमकों की आवाज

वाशिंगटन : वैज्ञानिक एक नया बेतार उपकरण बनाने की कोशिश में जुटे हुए हैं जिसके बारे में उन्होंने दावा किया है कि यह लकड़ियों को चबाने की दीमकों की आवाज सुनकर उसकी मौजूदगी का पता लगा लेगा।

 
एडिथ कोवान विश्वविद्यालय की एक टीम ने कहा है कि यह संवेदनशील उपकरण लकड़ी के पुलों और लकड़ी के खंभों में भी दीमक की मौजूदगी के बारे में पता लगाने में सक्षम होगा।

 
दीमक की मौजूदगी का पता लगाने के बाद यह उपकरण फौरन कीटनाशक नियंत्रण कंपनी को एक एसएमएस या ईमेल भेजेगा, जिसमें दीमक के जीपीएस स्थान के बारे में जानकारी होगी। इसके बाद उस संपत्ति को बचाने के लिए उचित कार्रवाई की जाएगी।
आस्ट्रेलिया में इसे अगले 12 महीनों में वाणिज्यिक रूप देने की योजना पर विचार किया जा रहा है। यह कहा जा रहा है कि इसमें कीटनाशक नियंत्रण उद्योग में क्रांति लाने की क्षमता है। प्रो. एडम ओसेरियन ने कहा कि यह उपकरण एक सूक्ष्म सेंसर जैसा है जो नाखून से भी छोटे आकार का होगा। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 9, 2012, 14:46

comments powered by Disqus