उल्का बारिश के वक्त आसमान में दिखेगी रंग-बिरंगी रोशनी

उल्का बारिश के वक्त आसमान में दिखेगी रंग-बिरंगी रोशनी

उल्का बारिश के वक्त आसमान में दिखेगी रंग-बिरंगी रोशनी नई दिल्ली: खगोलीय घटनाओं को देखने में रूचि रखने वाले लोग 13 और 14 दिसंबर की रात उल्का वर्षा के चलते आसमान में रंग बिरंगी रोशनी देख सकेंगे।

साइंस पॉपुलराइजेशन एसोसिएशन ऑफ कम्युनिकेटर्स एंड एजुकेटर्स के अध्यक्ष सीबी देवगन ने बताया कि 13 और 14 दिसंबर की रात उल्का वर्षा से आसमान में रंग बिरंगी रौशनी दिखने की उम्मीद है।

उन्होंने बताया कि उल्का वर्षा जब अपने चरम पर होता है तब प्रति घंटा 60 विविध रंगों की रोशनी नजर आती है।

उल्का वर्षा को देखने के लिए सबसे उपयुक्त समय 14 दिसंबर को पूर्व दिशा में सुबह पांच बजे का वक्त है।

गौरतलब है कि इस उल्का बारिश का स्रोत धूमकेतु नहीं है बल्कि एक पथरीला क्षुद्रग्रह है जिसका नाम 3,200 फाइथोन है।

इस नजारे को देखने के लिए इलाके में कम से कम प्रकाश प्रदूषण होना चाहिए। उल्का वर्षा को बिना किसी उपकरण की सहायता से देखा जा सकेगा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 12, 2012, 19:47

comments powered by Disqus