उल्कापिंड से बना सबसे बड़ा प्राचीनतम गड्ढा मिला

उल्कापिंड से बना सबसे बड़ा प्राचीनतम गड्ढा मिला

उल्कापिंड से बना सबसे बड़ा प्राचीनतम गड्ढा मिला
वाशिंगटन : वैज्ञानिकों ने उल्कापिंड से बना दुनिया का सबसे बड़ा प्राचीनतम गड्ढा खोजने का दावा किया है। वैज्ञानिकों का मानना है कि करीब तीन अरब साल पहले 30 किलोमीटर चौड़े खगोलीय पिंड से टकराने के बाद इस गड्ढे का निर्माण हुआ।

डेनमार्क के अनुसंधानकर्ता एडम गार्डे ने बताया कि ग्रीनलैंड के मानितसोक में यह गड्ढा पाया गया लेकिन खत्म होने से पहले यह 500 किलोमीटर चौड़ा था जो इसे धरती पर मिला अब तक का सबसे बड़ा और पुराना गड्ढा बनाता है । गार्डे ने कहा कि गणना बताती है कि गड्ढे का निर्माण 30 किलोमीटर चौड़े एक उल्का पिंड के टकराने से हुआ। उन्होंने बताया कि अगर यह टक्कर आज हुई होती तो धरती से जीवन का अंत हो गया होता। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 2, 2012, 10:23

comments powered by Disqus