Last Updated: Wednesday, September 14, 2011, 07:01
वॉशिंगटन : खगोलविदों को लगता है कि सौर प्रणाली के बाहर जो दूसरा ग्रह उन्होंने खोजा है वह जीवन के बसने के लिए उपयोगी हो सकता है. यूरोपीय खगोलविदों ने एक अमेरिकी सम्मेलन में सौर प्रणाली से बाहर 50 अन्य ग्रहों की खोज की घोषणा की. इन ग्रहों में सर्वाधिक दिलचस्प वह ग्रह है जिसे खगोलविदों ने रहने योग्य जगह (गोल्डीलॉक्स जोन) बताया है.
अनुसंधानकर्ताओं का कहना है कि यह ग्रह न तो बहुत गर्म है और न ही अधिक ठंडा. ऐसे में वहां पानी भी मिल सकता है. किसी भी ग्रह में पानी की मौजूदगी का मतलब है उस ग्रह पर पृथ्वी की तरह जीवन के लिए बाकी चीजें भी अनुकूल होंगी. नए ग्रह के साथ एक तारामंडल का पता भी चला है. नए ग्रह का द्रव्यमान पृथ्वी की तुलना में 3.6 गुना अधिक है.
इस ग्रह में अत्यधिक आर्द्रता के साथ तापमान 30 से 50 डिग्री सेल्सियस हो सकता है. इस अध्ययन से जुड़ी, जर्मनी के मैक्स प्लैंक इंस्टीट्यूट की खगोलविद लीजा केल्टनेजर ने कहा कि यहां बहुत उमस होगी. लीजा ने कहा कि हम यह नहीं कह रहे हैं कि यह आपके और मेरे रहने योग्य है, लेकिन हो सकता है कि यहां जीवन शायद छोटा हो या अन्य ग्रहों के प्राणी यहां हों. ये प्राणी शायद मानव की तुलना में भूमि के अधिक करीब हों. पृथ्वी जैसे इस विशाल ग्रह में गुरुत्व हमारे ग्रह के की तुलना में 1.4 गुना अधिक है.
लीजा ने कहा कि खगोलविद मान रहे हैं कि यह रहने योग्य ग्रह है. इसका कम से कम 60 फीसदी हिस्सा बादलों से ढका है. नए ग्रह का नाम एचडी-85512बी रखा गया है. यह उस तारे के वलयों के समीप है जिसकी दूरी पृथ्वी में मौजूद तारामंडल वेला से 35 प्रकाश वर्ष है. एक प्रकाश वर्ष का मतलब 5.8 खरब मील होता है. इस ग्रह में एक वर्ष में केवल 60 दिन होते हैं.
उन्होंने कहा कि जीवन के लिए यह ग्रह अत्यधिक गर्म नहीं है. इसका कारण यह है कि इसका सूर्य हमारे सूर्य की तुलना में करीब 1,800 डिग्री (1,000 सेल्सियस) ठंडा है. इन नए ग्रहों की खोज यूरोपियन सदर्न ऑब्जर्वेटरी के विशेष उपकरण एचएआरपीएस से की गई जो चिली में है. इस खोज ने बृहस्पति के आकार जैसे ग्रहों की तुलना में पृथ्वी से मिलते जुलते द्रव्यमान वाले ग्रहों की संख्या दोगुनी कर दी है.
First Published: Wednesday, September 14, 2011, 12:31