‘एक जैसी है मस्तिष्क, इंटरनेट और ब्रह्मांड की संरचना’

‘एक जैसी है मस्तिष्क, इंटरनेट और ब्रह्मांड की संरचना’

‘एक जैसी है मस्तिष्क, इंटरनेट और ब्रह्मांड की संरचना’वाशिंगटन : एक नए अध्ययन में पाया गया कि ब्रह्मांड की संरचना एवं विकास उसी तरह हुआ जिस तरह मानव मस्तिष्क और इंटरनेट।

अध्ययनकर्ताओं ने पाया कि ब्रह्मांड की संरचना तथा इसके विकास संबंधी नियमों मानव मस्तिष्क एवं इंटरनेट जैसे जटिल नेटवर्क के बीच काफी समानताएं हैं। यह पहले सोची गई समानताओं के स्तर से काफी ज्यादा हैं।

कैलीफोर्निया विश्वविद्यालय द्वारा कराए गए अध्ययन के सह लेखक दिमित्री क्रियूकोव ने कहा,‘हम किसी भी तरह से यह दावा नहीं कर सकते कि ब्रह्मांड एक वैश्विक मस्तिष्क या एक कंप्यूटर है।’

विश्वविद्यालय के एक बयान में क्रियूकोव ने कहा,‘लेकिन ब्रह्मांड के विकास एवं जटिल नेटवर्कों के विकास के बीच पता लगाई सम तुलना इस बात का मजबूती से संकेत देती है कि इन विभिन्न जटिल प्रणालियों की गतिशीलता को संचालित करने वाले नियम समान हैं।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, November 25, 2012, 17:28

comments powered by Disqus