Last Updated: Thursday, April 19, 2012, 13:50
लंदन : वैज्ञानिकों ने एक नए अनुसंधान में दावा किया है कि स्तन कैंसर 10 अलग-अलग बीमारियां हैं।
अनुसंधानकर्ताओं के एक अंतरराष्ट्रीय दल ने दो हजार महिलाओं में स्तन कैंसर का विश्लेषण करने के बाद कहा है कि बीमारियों का वर्गीकरण करने से इलाज की गुणवत्ता में सुधार होगा।
साथ ही मरीजों के लिए उनके कैंसर का पहचान करके दवाएं दी जा सकेगी जिससे बीमारी के ठीक होने की संख्या मे भी वृद्धि होगी।
अनुसंधानकर्ताओं का कहना है कि इसका उपयोग अस्पताल में करने में अभी कम से कम तीन वर्ष और लगेंगे।
इस अनुसंधान का परिणाम ‘नेचर’ पत्रिका में प्रकाशित हुआ है।
इसके लिए अनुसंधानकर्ताओं ने ब्रिटेन और कनाडा के अस्पतालों में दो हजार महिलाओं के स्तन कैंसर के फ्रोजन नमूनों की जांच की। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 19, 2012, 19:20