Last Updated: Friday, September 21, 2012, 10:20
वाशिंगटन : वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि उन्होंने एड्स के प्रसार के लिए जिम्मेदार जीन को खोज निकाला है। यह खोज इस जानलेवा बीमारी का टीका विकसित करने की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है।
एचएलए-बी-57 प्रतिरक्षी जीन का एक प्रकार है जो सामान्य जनसंख्या में पांच प्रतिशत से भी कम लोगों में पाया जाता है।
यूसीएलए एड्स इंस्टीट्यूट के मल्टी सेन्टर एड्स कोहोर्ट स्टडी के अनुसंधानकर्ताओं के मुताबिक एचआईवी संक्रमण में जल्दी होने वाली टी-कोशिका प्रतिक्रिया एचआईवी प्रोटीन (आई डब्ल्यू 9) को निशाना बनाती है।
इस अनुसंधान के परिणाम जर्नल ऑफ वायरोलॉजी में प्रकाशित हुए हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, September 21, 2012, 10:20