Last Updated: Monday, July 22, 2013, 23:25
ज़ी मीडिया ब्यूरोन्यूयॉर्क: कम्प्यूटर और मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी एपल की सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट वाली वेबसाइट हैक हो गई है। कंपनी ने इसके बाद ऑफलाइन काम करना शुरू कर दिया है।
एपल कंपनी के सूत्रों ने कहा है कि हैकरों ने पिछले गुरुवार को उसकी रजिस्टर्ड डवेलपरों की वेबसाइट से निजी सूचनाएं गायब करने की कोशिश की गई थी। इसके बाद कंपनी ने तुरंत अपने सारे काम कंद कर दिए थे। हालांकि संवेदनशील सूचनाओं को कूट किया जा चुका है लेकिन इसके बाद भी हैकिंग की आशंकाओं से इनकार नहीं किया जा सकता क्योंकि कुछ डेवलपरों के नाम एवं ईमेल तक उनकी पहुंच है।
कंपनी ने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए वह डेवलपर सिस्टम की निगरानी, सर्वर सॉफ्टवेयर को आधुनिक करने और डाटाबेस को दोबारा तैयार कर रही हैं। कंपनी ने कहा कि उनके डेवलपर वेबसाइट शीघ्र ही काम करने लगेंगे।
First Published: Monday, July 22, 2013, 23:25