Last Updated: Wednesday, October 10, 2012, 14:39

लंदन : अनुसंधानकर्ताओं ने एक ऐसा स्मार्टफोन ऐप्लीकेशन विकसित कर लिया है जो आपके घर के सारे इलैक्ट्रोनिक उपकरणों से सूचना जुटा सकता है।
‘न्यू साइंटिस्ट’ की खबर के अनुसार, टेक्सास की एक मोबाइल ऐप्लीकेशन कंपनी ने ऐसा ऐप तैयार किया है जो टीवी, वीडियो रिकार्डर, स्मार्ट टीवी, इलैक्ट्रोनिक दरवाजे, फ्रिज आदि को निर्देश दे सकता है। ‘यूब’ नामक यह ऐप ऐसे किसी भी उपकरण से जुड़ सकता है। यह आपको जानकारी देगा कि थर्मोस्टेट किस तापमान पर तय है और टीवी पर कौन सा चैनल चल रहा है।
यह ऐप्लीकेशन मुफ्त है जो यह भी बताता है कि कोई भी उपकरण कितनी ऊर्जा की खपत कर रहा है और इस खपत को कम करने के तरीके भी यह ऐप सुझाएगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 10, 2012, 14:39