Last Updated: Wednesday, October 5, 2011, 16:52
लंदन : ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में प्रवेश पाना बेहद मुश्किल माना जाता है और दुनिया के कोने-कोने से लोग इस प्रतिष्ठित संस्थान में आने की ख्वाहिश भी रखते हैं. यूनिवर्सिटी ने कुछ सवालों की फेहरिस्त जारी की है, जिससे हो सकता है इसमें प्रवेश पाने के इच्छुक अभ्यर्थियों को मदद मिल सके.
यूनिवर्सिटी की ओर से जो फेहरिस्त सामने आई है, उसमें कई ऐसे सवाल शामिल हैं, जिन्हें बीते कुछ वर्षों में साक्षात्कार के दौरान अभ्यर्थियों से पूछा जा चुका है. उम्मीद की जा रही है कि इससे छात्रों को काफी आसानी होगी.
इसमें कई सवाल हैं, जो ऑक्सफोर्ड में प्रवेश के लिए होने वाले साक्षात्कार में अक्सर पूछे जाते हैं. मसलन, जीव विज्ञान में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले से एक सवाल यह पूछा जा सकता है कि बाघों के विलुप्त होने का मुद्दा इतना महत्व क्यों रखता है? इतिहास के पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले छात्रों से पूछा जा सकता है कि ‘राजनीति’ शब्द का विभिन्न आयामों में अलग-अलग मतलब समझाइए. एक सवाल है कि क्या हिंसा हमेशा राजनीतिक होती है?
(एजेंसी)
First Published: Thursday, October 6, 2011, 11:21