कंप्यूटर कर सकेगा अपना ही पुनर्लेखन! - Zee News हिंदी

कंप्यूटर कर सकेगा अपना ही पुनर्लेखन!



लंदन : वैज्ञानिकों ने एक ऐसा पदार्थ विकसित किया है, जिससे इलेक्ट्रोनिक संपत्ति में आमूल-चूल बदलाव आ सकता है। वैज्ञानिकों का कहना है कि इससे ऐसा माइक्रोचिप विकसित हो सकता है, जिसमें एक ही प्रकार का अवयव होगा और वह विभिन्न कार्यों के लिए अपने आप का पुनर्लेखन कर सकता है।

 

अमेरिका के नार्थवेस्टर्न विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं के अनुसार विशेष पदार्थ से तैयार रेसिसटर ट्रांजिस्टर या डायोड बन सकता है। इस खोज से सस्ते, छोटे ओर ज्यादा शक्तिशाली कंप्यूटर का मार्ग प्रशस्त होगा। इलेक्ट्रोनिक्स के क्षेत्र में प्रगति के साथ ही उसे लाने ले जाने की मांग भी बढ़ रही है और ऐसे में मुख्य चुनौतियों में एक है कि उसके अवयवों को लगातार कैसे छोटा किया जाए।

 

प्रौद्योगिकी कंपनियों ने नए-नए तरीकों से इसका हल ढू़ढ़ने का प्रयास किया और उन्‍होंने सर्किट ट्रैक के नए तरीके ढूढे ताकि सिग्नल को अतिसूक्ष्म आकार में अवरोध से नुकसान न पहुंचे। लेकिन इस विश्वविद्यालय की टीम ने अलग पहल अपनाई।

 

अनुसंधानकर्ता डेविड वाकर ने कहा कि हमारा हल चीजों को छोटा से छोटा बनाने के बजाय इस बात पर केंद्रित है कि क्यों न हम उन्हें बहुपयोगी बनाएं यानी इन सभी हार्डवेयर अयवय को साथ लेकर उन्हें एक ही में समाहित कर दिया जाए।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, October 20, 2011, 18:21

comments powered by Disqus