Last Updated: Tuesday, October 30, 2012, 18:03

लंदन : शोधकर्ताओं ने एक ऐसी नयी तकनीक विकसित की है जिसकी मदद से छोटी और तीव्र कार्बन नैनोट्यूब का उत्पादन बड़े पैमाने पर हो सकेगा जो कंप्यूटर चिप में सिलिकन का स्थान लेगा। इन शोधकर्ताओं में भारतीय मूल के वैज्ञानिक सुप्रतीक गुहा भी शामिल हैं।
समाचार पत्र ‘डेली मेल’ के अनुसार आईबीएम के शोधकर्ताओं ने कहा, ये कार्बन डिवाइस सिलिकन का स्थान ले सकेगे और इससे माइक्रो-इलेक्ट्रोनिक्स का भविष्य भी बेहतर होगा। आईबीएम से जुड़े वैज्ञानिक गुहा ने कहा, हम कार्बन नैनोट्यूब ट्रांजिस्टर विकसित करके एक नयी तकनीक की ओर कदम रखने का प्रयास कर रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 30, 2012, 18:03