Last Updated: Monday, August 15, 2011, 07:26
वाशिंगटन : क्या हमारा ब्रह्मांड कई ब्रह्मांडों में एक है? वैज्ञानिकों का कहना है कि यह विचार भले ही अटपटा लगे, लेकिन यह सच्चाई भी हो सकती है. माना जाता है कि बिग बैंग परिघटना के बाद विभिन्न स्थानों पर ब्रह्मांड विभिन्न गति से फैला और इसने कई बुलबुला-ब्रह्मांडों को जन्म दिया जो भौतिकी के अपने नियमों के अनुसार कार्यशील हैं.
अब तक इस विचार को बिल्कुल काल्पनिक समझा जाता रहा है लेकिन फिजिकल रिव्यू लेटर्स और फिजिकल रिव्यू डी जर्नलों में प्रकाशित अध्ययन में अनुसंधानकर्ताओं के एक दल का कहना है कि यदि हमारे ब्रह्मांड की भांति कई और ब्रह्मांड है तो हो सकता है वह उनसे टकराया हो. लाइव साइंस की रिपोर्ट के अनुसार, अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि ऐसी टक्कर से कॉस्मिक माइक्रोवेव बैकग्राउंड (सीएमबी) विकिरण पर दीर्घकालिक असर छोड़ा होगा. दल के सदस्य एवं लंदन के इंपीरियल कॉलेज के डेनियल मोर्टलॉक ने कहा कि यह शाश्वत विस्तार और बबल टकराव के विचार को परीक्षण योग्य विज्ञान के दायरे में लाता है.
मोर्टलॉक और उनकी टीम ने इस सिद्धांत के लिए सबसे अच्छे सीएमबी अनुमानों पर भी शोध किया. हालांकि वे किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सके.
First Published: Monday, August 15, 2011, 12:56