Last Updated: Wednesday, April 10, 2013, 15:32

गुवाहाटी : भारत में तेजी से विलुप्त हो रहे गैंडों की हिफाजत के लिए ड्रोन विमानों को तैनात किया गया है। आसमान से जमीन पर निगाह रखने वाले ड्रोन काजीरंगा नेशनल पार्क में उड़ान भरेंगे और गैंडों पर हो रहे हमलों के बारे में निरंतर जानकारी देंगे। ताकतवर कैमरों से लैस मानवरहित ड्रोन विमानों ने सोमवार को पहली बार उत्तर पूर्वी राज्य असम के काजीरंगा नेशनल पार्क में उड़ान भरी। करीब 430 वर्ग किलोमीटर में फैले नेशनल पार्क में शिकारियों की गतिविधियों पर अब इन विमानों की नजर होगी।
असम के वन और पर्यावरण मंत्री रोकीबुल हुसैन ने कहा, `इन विमानों की उड़ान गुरुवार तक चलेगी फिर रक्षा मंत्रालय से अनुमति मिल जाने के बाद इनकी नियमित उड़ान शुरू हो जाएगी। इसके अलावा हम एक नए निगरानी तंत्र `इलेक्ट्रॉनिक आय` को भी तैनात करने जा रहे हैं जो क्लोज सर्किट कैमरे की तर्ज पर काम करेगा।` यह ड्रोन उन विमानों से अलग हैं जिनका इस्तेमाल अमेरिका अफगानिस्तान पाकिस्तान सीमा पर आतंकवादियों के खिलाफ करता है। इसमें लगे कैमरे तस्वीरें तो भेज देंगे लेकिन हमला करने के लिए सुरक्षाकर्मियों को ही आगे आना होगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 10, 2013, 15:32