Last Updated: Friday, July 13, 2012, 09:03
लंदन : अपने कैरियर के प्रति संजीदा महिलाओं के मोटे होने की आशंका अधिक होती है क्योंकि वह अपने स्वास्थ्य से ज्यादा कार्यालय की जरूरतों को तरजीह देती हैं।
एक नये अध्ययन में यह दावा किया गया है। वैज्ञानिक अध्ययन के मुताबिक प्रत्येक हफ्ते 35 घंटे से अधिक काम करने वाली महिलाओं के मोटे होने की आशंका अधिक होती है। कैरियर के प्रति संजीदा महिलाएं घर में बना भोजन, व्यायाम और नींद पर ध्यान नहीं देती हैं। अध्ययन में यह भी पाया गया है कि हफ्ते में 49 घंटे से अधिक काम करने वाली महिलाओं के शराब पीने और धूम्रपान करने की अधिक आशंका होती है।
यह अध्ययन रोजगार के स्तर और काम के घंटे का वजन पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर किया गया था। अध्ययन दल का नेतृत्व कर रहे मेलबर्न स्थित मोनाश विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर हेल्थ एंड इकोनॉमिक्स के डॉ. निकोल अउ ने 45 से लेकर 50 साल तक की 9, 276 महिलाओं पर दो साल तक अध्ययन किया। (एजेंसी)
First Published: Friday, July 13, 2012, 09:03