कामुक ऐड पर नजरिया अलग-अलग - Zee News हिंदी

कामुक ऐड पर नजरिया अलग-अलग

वाशिंगटन: कामुक विज्ञापनों में दिखने वाली महिलाओं को लोग वस्तु के तौर पर देखते हैं। एक नए शोध में यह दावा किया गया है।

 

‘साइक्लॉजिकल साइंस’ जर्नल में प्रकाशित अध्ययन के मुताबिक अंत:वस्त्र के विज्ञापनों में अगर पुरुष दिखता है तो लोगों का नजरिया अलग होता है और इसे कई लोग सामान्य ढंग से लेते हैं।

 

अध्ययन में कहा गया है कि कामुक विज्ञापनों में पुरुष और महिलाओं को लेकर लोग अलग-अलग ढंग से छवि बनाते हैं। शोधकर्ता फिलिप बर्नार्ड का कहना है, ‘यह अभी स्पष्ट नहीं है कि लोग शुरुआती तौर पर ही महिलाओं एवं पुरुषों को कामुक वस्तु के तौर पर देखने का धारणा बना लेते हैं या बाद में उनका नजरिया बदलता है।’ उन्होंने कहा, ‘इस अध्ययन का यह महत्वपूर्ण पहलू है कि लोग अपने ढंग से छवि बनाते हैं और उनका नजरिया भी बदलता है।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 17, 2012, 08:22

comments powered by Disqus