Last Updated: Sunday, November 27, 2011, 08:29
नई दिल्ली : देश में वयस्क शिक्षा कार्यक्रम ग्रहण करने वाले युवकों में से केवल एक तिहाई को ही एचआईवी संक्रमण के बारे में व्यापक जानकारी होती है जबकि इतने ही संख्या में शिक्षकों को इन मुद्दों पर अपनी जागरुकता में सुधार करने की आवश्यकता है।
संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष, यूएनएफपीए की ओर से कराए गए एक सर्वेक्षण में यह बात सामने आई कि वयस्क शिक्षा कार्यक्रम, एएफपी मुहैया कराने वाले स्कूलों के केवल 31 प्रतिशत छात्रों और गैर वयस्क शिक्षा कार्यक्रम वाले स्कूलों के मात्र 20 प्रतिशत छात्रों को ही एचआईवी और एड्स के बारे में व्यापक ज्ञान होता है।
‘कनकरंट इवेलुएशन ऑफ द एडोलेसेंस एजूकेशन प्रोग्राम 2010-2011’ के कार्यकारी सारांश में कहा गया है कि इन दोनों स्कूलों के एक तिहायी शिक्षकों को एचआईवी वायरस संक्रमण के जरियों और गर्भावस्था से संबंधित मुद्दों के बारे में व्यापक ज्ञान नहीं होता। इसके साथ ही विशेषज्ञों ने कहा कि इस मुद्दे पर सुधार की आवश्यकता है।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, November 27, 2011, 13:59