Last Updated: Tuesday, July 31, 2012, 23:27

वाशिंगटन : वैज्ञानिकों ने कैंसर उत्पन्न करने वाले आनुवंशिक परिवर्तनों का पता लगाने के लिए अधिक तेज और सस्ता तरीका सफलतापूर्वक इजाद करने का दावा किया है जिससे इस खतरनाक बीमारी की दवा विकसित करने में मदद मिलेगी।
एएसटीएआर इंस्टीट्यूट आफ मॉलिकुलर एंड सेल बायोलॉजी (आईएमसीबी) के अनुसंधानकर्ता मधुमक्खियों का अध्ययन करने के बाद अब उन आनुवांशिक परिवर्तनों के अनुक्रमों में तेजी से अंतर करने में सक्षम होंगे जिन्हें कैंसर की तरह के ‘चालक’ परिवर्तनों बनाम कैंसर प्रगति पर सीमित प्रभाव वाले परिवर्तनों से जोड़ा जाता है।
यह अध्ययन अलग अलग तरह के कैंसरों के इलाज के लिए और अधिक लक्षित इलाज विकसित करने का मार्ग प्रशस्त करता है जो मरीजों में मौजूद विशिष्ट कैंसर से संबंधित उत्परिवर्तनों पर आधारित होता है। यह अध्ययन जीन्स एंड डेवलपमेंट पत्रिका में प्रकाशित हुआ है। (एजेंसी
First Published: Tuesday, July 31, 2012, 23:27