Last Updated: Monday, November 14, 2011, 10:06
लंदन : अब तक हुए शोध में वैज्ञानिकों का दावा है कि अब उन्होंने कैंसर का खात्मा करने वाली एक नई चमत्कारिक दवा की खोज कर ली है। उनका यहां तक कहना है कि इससे कैंसर के खतरनाक से खतरनाक स्वरूपों को जड़ से मिटाया जा सकेगा।
‘नेचर मेडिसिन जर्नल’ में छपे एक लेख में कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के नेतृत्व में शोध करने वाली अंतर्राष्ट्रीय टीम का दावा है कि केजी-5 नाम की इस दवाई से कैंसर कोशिकाओं को मारा जा सकता है। इसके असर से ट्यूमर की कोशिकओं की गणना नहीं बढ़ती। ट्यूमर और कैंसर के मरीजों के लिए उम्मीद बनी यह दवा बाजार में पांच साल में उपलब्ध हो पाएगी।
शोध कर रहे इस टीम के प्रमुख का कहना है कि इस दवा से कैंसर कोशिकाओं की संख्या नहीं बढ़ पाती और कोशिकायें मृत हो जाती हैं। ‘आरएएफ’ नाम के एक एंजाइम की संरचना में परिवर्तन कर यह दवाई अपने काम को अंजाम देती है जिससे साइड इफैक्ट भी नहीं होता।
जारी ‘केजी 5’ का पशुओं पर परीक्षण किया जा चुका है और उम्मीद है कि अगले 18 महीनों में इसका परीक्षण मानव शरीर पर भी किया जाएगा। यह बात भी सामने आई कि अब तक कैंसर पर काम करने वाली दवा कैंसर कोशिकाओं के साथ-साथ स्वस्थ कोशिकाओं को भी नष्ट कर डालती हैं। इससे कई तरह के साइड इफेक्ट भी पैदा होते हैं।
वहीं ब्रिटेन के कैंसर शोध संस्थान की डा. जूली शार्प ने इस नई खोज का स्वागत करते हुए कहा कि अब इस दवाई का कैंसर मरीजों पर परीक्षण किया जाएगा।
(एजेंसी)
First Published: Monday, November 14, 2011, 15:40