कैंसर से सुरक्षित रखती है सूरज की रोशनी

कैंसर से सुरक्षित रखती है सूरज की रोशनी

कैंसर से सुरक्षित रखती है सूरज की रोशनी लंदन : वैज्ञानिकों ने पता लगाया है कि सूरज की रोशनी इतनी गुणकारी है कि इससे कई प्रकार के कैंसर से सुरक्षित रहने में मदद मिलती है। इसलिए लोगों को प्रतिदिन सुबह की धूप का सेवन जरूर करना चाहिए।

शोधकर्ताओं ने कई प्रकार के अनुसंधान के बाद पाया है कि त्वचा के कैंसर का खतरा सूरज की रोशनी से जरूर रहता है लेकिन इसके बावजूद यह रोशनी हमें करीब 15 प्रकार के कैंसर से बचाने में भी मददगार साबित होती है ।

एंटीकैंसर रिसर्च जर्नल में प्रकाशित शोध रिपोर्ट के लिए शोधकर्ताओं ने 100 देशों में कैंसर के मामलों को आधार बनाया।

शोध में वैज्ञानिकों ने पाया कि सूरज की रोशनी से स्तन कैंसर, सर्विकल कैंसर, कोलोन कैंसर, गैस्ट्रिक, फेफड़े और दो प्रकार के लिम्फोमा से बचने में मदद मिलती है। समाचार पत्र ‘डेली एक्सप्रेस’ में यह रिपोर्ट प्रकाशित हुई है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 9, 2012, 15:05

comments powered by Disqus