Last Updated: Monday, January 2, 2012, 05:12
वाशिंगटन : इंसान के शरीर में एचआईवी का वाइरस कैसे
एड्स को जानलेवा बनाता है, अमेरिकी वैज्ञानिकों ने इस राज से पर्दा उठाने का दावा किया है। उन्होंने जाना कि कैसे एचआईवी शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को धता बताते हुए संक्रमण फैलाती है। इस खोज से एड्स के फैलने पर रोक लगाने का रास्ता तैयार हो सकता है।
नेचर जर्नल के मुताबिक, नेवन क्रोगन की अगुवाई में यूनिवर्सिटी ऑफ कैलीफोर्निया की टीम ने बताया है कि कैसे वाइरस पर लगाम रखने वाले प्रोटिनों को एचआईवी नाकाम कर शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को कमजोर करता है।
क्रोगन ने कहा, ‘एचआईवी की सफलता का अहम कारक उसका झटपट नई आक्रमण नीतियां तैसार करना है। हमारे ही प्रोटीन को हमारे खिलाफ इस्तेमाल करना इसका प्रमुख उदाहरण है।’ (एजेंसी)
First Published: Monday, January 2, 2012, 10:45