कॉकटेल पीने से अब नहीं चकराएगा सिर

कॉकटेल पीने से अब नहीं चकराएगा सिर

कॉकटेल पीने से अब नहीं चकराएगा सिरलंदन : जाम के शौकीनों के लिए एक अच्छी खबर है। वैज्ञानिक एक ऐसा मादक कॉकटेल तैयार कर रहे हैं, जिसमें खुमारी वही होगी लेकिन शरीर को किसी तरह का नुकसान नहीं होगा।

लंदन के इंपीरियल कॉलेज स्थित शोधकर्ता एक ऐसा पदार्थ विकसित करने में लगे हैं जो अल्कोहल का असर छोड़ेगा, लेकिन उसका यकृत पर बुरा असर नहीं होगा।

समाचार पत्र ‘संडे एक्सप्रेस’ के मुताबिक वैज्ञानिक दूसरे तरीके से एक गोली भी तैयार कर रहे हैं, जो कॉकटेल के दुष्प्रभावों को खत्म कर देगी।

शोधकर्ताओं का कहना है कि इस तरह के कॉकटेल से लोगों को आराम, उत्साह और शांति का अहसास होगा।

शोध का नेतृत्व कर रहे प्रोफेसर डेविट नट ने कहा, हम विज्ञान का इस्तेमाल करके लोगों को सुरक्षित पेय का रास्ता दिखा रहे हैं। लोगों को हमारे पेय और अल्कोहल में अंतर बताने में मुश्किल होगी। (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 17, 2012, 17:22

comments powered by Disqus