Last Updated: Sunday, May 13, 2012, 04:11
लंदन: घरेलू सामनों, कॉस्मेटिक और यहां तक की दवाईयों में मौजूद रसायनों से कैंसर और मधुमेह, मोटापा सहित अन्य बीमारियां हो रही हैं।
यूरोपीयन इंवायरनमेंट एजेंसी (ईईए) ने अपने अध्ययन में दावा किया कि घरेलू सामग्रियों में मौजूद ईडीसी रसायन इंसानों के लिए नुकसानदेह साबित हो सकते हैं।
एजेंसी ने पिछले 15 सालों में इस विषय पर किए गए सारे वैज्ञानिक अध्ययनों को अपने निष्कर्ष का आधार बनाया।
डेली टेलीग्राफ ने ईईए के कार्यकारी निदेशक के हवाले से कहा, पिछले कुछ दशकों में किए गए वैज्ञानिक अनुसंधान हमें बताते हैं कि इंडोक्राइन में बाधा एक वास्तविक समस्या है और इसका वन्यजीव और संभवत: इंसानों पर गंभीर प्रभाव पड़ता है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 13, 2012, 09:46