Last Updated: Thursday, April 26, 2012, 02:33
वाशिंगटन: वैज्ञानिकों ने अपने नए अनुसंधान में दावा किया है कि कोकीन का उपयोग करने वालों का दिमाग जल्दी बूढ़ा हो जाता है ।
अनुसंधान के परिणाम के अनुसार जो लोग कोकीन का उपयोग करते हैं उनका दिमाग प्रतिवर्ष सामान्य लोगों के मुकाबले दो गुना ज्यादा बूढ़ा होता है ।
कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के न्यूरोसाईंटिस्ट और इस अनुसंधान के लेखक कारेन एर्ससे का कहना है कि जैसे-जैसे दिमाग बूढ़ा होता है उसमें न्यूरॉन कोशिकाओं से बने ग्रे मैटर की कमी होने लगती है । बुढ़ापे के ज्यादातर लक्षण जैसे यादाश्त की समस्या होना और अन्य चीजों को समझने में आने वाली समस्याएं ‘ग्रे मैटर’ के कम होने से ही जुड़े हैं ।
एर्ससे ने लाइव साइंस को बताया कि हमारे शोध से इस बारे में जानकारी मिली है कि कोकीन का सेवन करने वाले लोगों में बूढ़ापे के लक्षण जल्दी क्यों नजर आने लगते हैं ।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, April 26, 2012, 08:06