क्‍या आज यानी 21 दिसंबर को दुनिया खत्‍म हो जाएगी?- December 21, 2012: Will world end today?

क्‍या आज यानी 21 दिसंबर को दुनिया खत्‍म हो जाएगी?

क्‍या आज यानी 21 दिसंबर को दुनिया खत्‍म हो जाएगी?ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो/एजेंसी

नई दिल्‍ली : बीते कुछ दिनों से 21 दिसंबर को दुनिया के खत्‍म हो जाने की अपुष्‍ट चर्चाएं थी, जो आज महज अफवाह साबित हुई। इस तरह की बातों को लेकर न पहले कोई आधार था और न आगे होगा।

गौर हो कि दुनिया खत्म होने के भविष्यवाणी को नकारते हुए नासा के शीर्ष वैज्ञानिकों ने भी कुछ दिनों पहले कहा था कि 21 दिसंबर 2012 को दुनिया नहीं खत्म होने वाली।

नासा ने अपनी वेबसाइट पर भी कहा है कि 2012 में दुनिया खत्म नहीं होगी। पिछले चार अरब साल से अधिक समय से पृथ्वी चल रही है और वैज्ञानिकों को 2012 से जुड़े किसी खतरे की जानकारी नहीं है। वैज्ञानिकों ने बताया कि सुमेर सभ्‍यता के समय खोजे गए एक संभावित ग्रह निबिरु के पृथ्वी से टकरा जाने की अफवाह से इस खबर को बल मिला था कि 2012 में दुनिया का खात्मा हो जायेगा। नासा ने यह भी स्पष्ट किया है कि माया सभ्यता का कैलंडर दिसंबर 2012 में नही खत्म हो रहा।

वैज्ञानिकों ने यह बताया कि निबिरु के पृथ्वी से टकरा जाने की खबर सिर्फ एक अफवाह है जो इंटरनेट के जरिये लोगों तक फैल रही है।

First Published: Friday, December 21, 2012, 10:49

comments powered by Disqus