Last Updated: Friday, January 20, 2012, 10:45
लंदन : इतिहास में अपने किस्म की तीसरी घटना के रूप में ब्रिटेन के दो शौकिया खगोलविदों ने एक नया ग्रह खोज निकालने का दावा किया है और वे चाहते हैं कि इस ग्रह का नाम उनके नाम पर रखा जाए।
क्रिस होलम्स और ली थ्रेप्लटन ने सौर प्रणाली से दूर नए ग्रहों की खोज संबंधी अपनी परियोजना पर काम करने के दौरान नए ग्रह को खोज निकाला। प्रोफेसर ब्रायन काक्स के स्टारगेजिंग लाइव पत्र में इसकी जानकारी दी गई है।
रिपोर्ट को डेली मेल ने प्रकाशित भी किया है। दैनिक ने लिखा है कि यदि उनकी खोज वैज्ञानिकों द्वारा सही पाई जाती है तो इस नए ग्रह का नाम ‘थ्रेप्लटन होलम्स बी’ रखा जाएगा। इस जोड़ी ने नासा के केपलर स्पेस टेलिस्कोप से मिले चित्र पर पड़ने वाले प्रकाश की दशा में परिवर्तन देखने के बाद इस ग्रह को खोजा।
(एजेंसी)
First Published: Friday, January 20, 2012, 16:15