Last Updated: Monday, October 3, 2011, 09:02
वॉशिंगटन. वैज्ञानिकों का कहना है कि मृत सागर सही मायनों में खत्म नहीं हुआ है. कुछ मीठे पानी के स्रोतों से इस जलाशय को अभी भी पानी मिल रहा है.
इजराइल के बेन-गुरॉन विश्वविद्याल और जर्मनी के मैक्स प्लैंक मरीन इंस्टीच्यूट के शोधकर्ताओं के एक दल ने कुशल गोताखोरों के द्वारा सागर के अंदर की गहन जांच की. इसमें पता चला कि यहां अभी भी कुछ जीव और वनस्पति पनप रहे हैं.
वैज्ञानिकों को यह पता था कि यहां जीव हो सकते हैं लेकिन यह पहली बार हुआ है जब इन लोगों ने यहां के जीव को सीधे तौर पर देखा है.
हालांकि वैज्ञानिकों ने माना कि यहां पर आम तौर पर समुद्र में पाए जाने वाली मछलियां और जीव जंतु नहीं हैं लेकिन तल पर कुछ सूक्ष्म जीव मिले है और इसकी मात्रा 1,000 से 10,000 प्रति मिलिग्राम है. इससे पहले मृत सागर में कभी किसी जीव के बारे में इतनी जानकारी नहीं थी.
मृत सागर के तल में कुछ गहरे स्थान को भी मापा जा रहा है जिसका व्यास 45 फीट और गहराई 60 फीट से भी अधिक है. अब वैज्ञानिक इन जगहों की बारीकी से अध्ययन करेंगे और पता लगाएंगे कि आखिर में इस जगह पर सही मात्रा में कितना पानी कहां-कहां से आता है.
First Published: Monday, October 3, 2011, 14:32