खत्म हो सकती है सबसे ज्यादा लोकप्रिय अरेबिका कॉफी

खत्म हो सकती है सबसे ज्यादा लोकप्रिय अरेबिका कॉफी

लंदन : नए शोध में दावा किया गया है कि जलवायु परिवर्तन के कारण दुनिया में कॉफी की सबसे ज्यादा लोकप्रिय किस्म खत्म हो जाएगी।

ब्रिटेन में कीव, रॉयल बॉटनिक गार्डेन्स द्वारा किए गए एक अध्ययन के मुताबिक जंगलों के नष्ट होने और घातक कीटों की वजह से अरेबिका कॉफी पर खतरा मंडरा रहा है।

‘डेली मेल’ की खबर के मुताबिक, इस काफी का मूल केंद्र इथियोपिया माना जाता है। यह कॉफी पहाड़ी क्षेत्रों के जंगल में पैदा होती है। बहरहाल, इसका वाणिज्यिक उत्पादन बढ रहा है।

जलवायु परिवर्तन और संक्रमण के प्रति भी कॉफी का पौधा काफी संवेदनशील होता है। कॉफी में करीब 70 फीसदी इस किस्म का ही इस्तेमाल होता है।

विशेषज्ञों ने आगाह किया है कि यदि जंगल में उगने वाले अरबिका कॉफी को बचाया नहीं जाता है तो इसका नुकसान झेलना होगा।

रॉयल बॉटनिक गार्डेन्स में कॉफी अध्ययन के प्रमुख एरोन डेविस ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के कारण कॉफी के इन पौधों पर काफी बुरा असर पड़ सकता है। यहां तक कि 70 साल के भीतर जंगलों से इसका अस्तित्व मिट सकता है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 8, 2012, 19:09

comments powered by Disqus