`खराब अंग बिजली से फिर होगा पुनर्जीवित`

`खराब अंग बिजली से फिर होगा पुनर्जीवित`

लंदन : वैज्ञानिकों ने संभावना जतायी है कि एक दिन बिजली का इस्तेमाल उतकों और खराब अंगों को फिर से पुर्नजीवित करने में हो सकता है। अबरदीन यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं का मानना है कि विद्युत करंट का इस्तेमाल कर उतक इंजीनियरिंग में काफी सफलता हासिल की जा सकती है।

डेली मेल में प्रकाशित खबर में कहा गया है कि कभी भविष्य में विद्युत करंट का इस्तेमाल कर औद्योगिक हादसों के शिकार या युद्धों में अंग भंग का शिकार होने वाले सैनिकों के नए अंग उगाए जा सकेंगे । इससे नए हाथ और नए पैर आ सकेंगे। इसकी मदद से क्षतिग्रस्त रीढ़ की हड्डी के मरीजों को राहत पहुंचाने में पहले ही सफलता मिल चुकी है।

डा. ऐन रेजनेक ने बताया, बिजली महत्वपूर्ण है, यह कुछ ऐसी चीज है जिसको अभी तक पूर्ण रूप से जाना नहीं गया है । लेकिन लोग अभी भी फ्रेंकस्टीन और विक्टोरियाई युग के बारे में सोचते हैं । यहां तक कि जब आप किसी को इस विषय में शोध करने का सुझाव देते हैं तो वे ना ना करते हैं और कहते हैं कि उन्हें इस बारे में पक्की जानकारी नहीं है। मैरी शेली के उपन्यास में बिजली की तरंगों से फ्रेंकस्टीन के दैत्य की जिंदगी लौट आती है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 11, 2012, 08:15

comments powered by Disqus