खर्राटे से निजात दिलाएगा पेसमेकर! - Zee News हिंदी

खर्राटे से निजात दिलाएगा पेसमेकर!



लंदन : वैज्ञानिकों ने खर्राटों से निजात दिलाने के लिए पेसमेकर जैसे उपकरण का इजाद करने का दावा किया है जिसे जीभ के नीचे लगाने से इसे रोकने में मदद मिल सकती है।

 

एक अंतरराष्ट्रीय दल ने दावा किया है कि हाइपोग्लोस्सल नर्स स्टीमुलेशन सिस्टम नामक यह उपकरण जीव की पेशियों को नियंत्रित करने वाली तंत्रिकाओं पर प्रभाव डालकर काम करता है और सोने के दौरान होने वाली सांस संबंधी विकार को कम करता है।

 

डेली मेल ने खबर दी है कि जब मरीज सो रहा होता है तब यह उपकरण काम करता है और इसे रिमोट कंट्रोल के माध्यम से चालू या बंद किया जा सकता है। दरअसल सोते समय जब जीभ और गले में उसके मृदु उत्तक श्वासनली में हवा के प्रवेश में अवरोध पैदा करते हैं तब खर्राटे लेने की आवाज आती है।

 

वैज्ञानिकों का कहना है कि यह उपकरण जीभ की पेशियों को सिकुड़ने में मदद करता है। इससे न केवल जीभ आगे खींच जाता है जबकि ये पेशियां श्वासनली की दीवार पर मृदु उत्तक को नियंत्रित भी करती है। इस प्रकार श्वासनली आसानी से खुल जाती है।  (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 24, 2012, 19:33

comments powered by Disqus