Last Updated: Tuesday, February 21, 2012, 07:55
वॉशिंगटन : वैज्ञानिकों ने यह पता लगाने का दावा किया है कि मानव के रक्त में ‘खराब’ कोलेस्ट्रॉल कैसे एकत्र होता है।
न्यू साउथ वेल्स विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों के एक दल ने कहा है कि कोशिकाओं के अंदर विभिन्न तत्वों की आवाजाही सुनिश्चित करने वाले एक प्रोटीन की वजह से ‘खराब’ कोलेस्ट्रॉल रक्त में एकत्र होता है। कहा जा रहा है कि यह खोज कई बीमारियों का कारगर इलाज खोजने में मददगार साबित हो सकती है।
अध्ययन दल के प्रमुख प्रो रॉब यांग ने कहा ‘हमारे रक्त के प्रवाह के दौरान कोलेस्ट्रॉल लिपोप्रोटीन के अंदर होता है। निम्न घनत्व वाले लिपोप्रोटीन के अंदर पाए जाने वाला कोलेस्ट्रॉल खराब कोलेस्ट्रॉल कहलाता है। यह हमारी कोशिकाओं में प्रवेश कर विभिन्न जगहों पर एकत्र हो जाता है।
वैज्ञानिकों ने पाया है कि एचआरएस नामक एक प्रोटीन की यह तय करने में खास भूमिका होती है कि निम्न घनत्व वाले लिपोप्रोटीन कैसे और कहां एकत्र हों। अध्ययन के नतीजे ‘सेल रिपोर्ट्स’ जर्नल में प्रकाशित हुए हैं।
अब वैज्ञानिक उन अन्य कारकों का पता लगा रहे हैं जो कोलेस्ट्राल के आवागमन में एचआरएस के साथ सहयोग करते हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 21, 2012, 13:25