गठिया के लिए रामबाण दवा विकसित - Zee News हिंदी

गठिया के लिए रामबाण दवा विकसित

 

लंदन : वैज्ञानिकों ने एक नई दवा बनाई है और उनका दावा है कि यह ऑस्टियोऑथराइटिस (एक प्रकार की गठिया) के मरीजों के घुटने के दर्द को आश्चर्यजनक तरीके से कम कर सकता है। गठिया से ग्रस्त लोगों को दर्द से छुटकारे के लिए हमेशा दर्द-नाशक दवाओं का सहारा लेना पड़ता है। इन दवाओं के लगातार उपयोग से पेट में समस्याएं उत्पन्न होने लगती हैं। इसके अलावा अभी तक गठिया से छुटकारा पाने का दूसरा उपाय ‘घुटनों का प्रतिरोपण’ कराना ही है।

 

‘डेली एक्सप्रेस’ की खबर के मुताबिक, अनुसंधानकर्ताओं ने ‘डुलोक्सेटीन’ नामक दवा बनाई है, जिसका एक माह का खर्च 22 पाउंड आता है। इस दवा का गठिया के दर्द पर अच्छा असर हो रहा है। इस अनुसंधान के परिणाम ‘जर्नल ऑफ रह्यूमैटोलॉजी’ में प्रकाशित हुए हैं।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 25, 2012, 22:25

comments powered by Disqus