Last Updated: Tuesday, August 7, 2012, 14:45

वाशिंगटन : एक नए अध्ययन में दावा किया गया है कि मोटी और अत्यधिक मोटी महिलाओं के बच्चों के शारीरिक विकास की शुरुआती गति धीमी होती है क्योंकि मस्तिष्क की वृद्धि और विकास के लिए जरूरी वसा का संग्रह उनमें कम हो सकता है।
लोवा विश्वविद्यालय और मिन्नेसोटा विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं ने पाया कि मोटी और अत्यधिक मोटी मांओं के बच्चों का वजन शुरुआती दो सप्ताह से तीन माह तक उन बच्चों की तुलना में 11 औंस कम होता है जिन बच्चों की मांओं का वजन सामान्य होता है।
इसके अलावा, ऐसे बच्चों में वसा का संग्रह भी 0.3 औंस कम होता है तथा उनकी लंबाई भी आधा इंच कम होती है।
विश्वविद्यालय में ‘पीडियाट्रिक एंडोक्राइनोलॉजी एंड डाइबिटीज’ की सहायक प्रोफेसर केटी ओडे ने कहा, हमने पाया कि इन बच्चों का विकास सामान्य नहीं होता। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 7, 2012, 14:45