गिनीज बुक में जुड़े कई नए रिकॉर्ड - Zee News हिंदी

गिनीज बुक में जुड़े कई नए रिकॉर्ड

दुनिया में सबसे अलग और सबसे अजूबा दिखने तथा बनने की होड़ लोगों में सिर चढ़कर बोलती है. ऐसे में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज हो जाए तो जिंदगी भर की मेहनत सफलता के रूप में सामने आती है.

गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स के नए अंक में चार इंच लंबी जीभ, सबसे लंबे बाल और दस फुट के नाखूनों वाली महिला के नाम दर्ज हुए हैं.

लॉस वेगास की 45 वर्षीय क्रिस्टीन वॉल्टन के नाखून दुनिया में सबसे लंबे पाए गए हैं. क्रिस्टीन के बायें हाथ की ऊंगलियों के नाखून 10 फीट 2 इंच के हैं जबकि दाएं हाथ में नाखूनों की लंबाई नौ फीट 7 इंच है. क्रिस्टीन पूर्व में गायक रही हैं. इससे पहले ली रेडमंड के पास सबसे लंबे नाखून होने का रिकार्ड था लेकिन 2009 में एक कार दुर्घटना में उनके नाखून टूट गए

अमरीका की ही चैनल टैपर के जीभ की लंबाई चार इंच मापी गई जो दुनिया में किसी भी व्यक्ति की सबसे लंबी जीभ है.

36 साल की एविन डूगस को गिनीज़ बुक में शामिल किया गया है उनके अफ्रीकी बालों के लिए. उनके घुंघराले बालों की परिधि चार फीट चार इंच मापी गई है.

इसके अलावा सबसे लंबे अफ्रीकी बाल उगाने वाली महिला और कई अन्य ऐसे ही लोगों को गिनीज़ बुक में स्थान मिला है.

First Published: Friday, September 16, 2011, 00:23

comments powered by Disqus