Last Updated: Wednesday, July 4, 2012, 00:02

लंदन: विज्ञान के लिए बुधवार यानी चार जुलाई का दिन ऐतिहासिक हो सकता है। उम्मीद जताई जा रही है कि वैज्ञानिकों ने उस तत्व को तलाश लिया है जिससे ब्रह्मांड का निर्माण हुआ। इस तत्व का नाम है गॉड पार्टिकल। यानी हिग्स बोसॉन। यूरोपियन ऑर्गनाइजेशन फॉर न्यूक्लियर रिसर्च के वैज्ञानिक इसके बारे में आज (बुधवार) बता सकते हैं।
जिनेवा के पास जमीन के नीचे सर्न की प्रयोगशाला में हजारों वैज्ञानिक इसकी तलाश में लगे थे। फ्रांस और स्विट्जरलैंड की सीमा के पास जमीन के 300 फीट नीचे वैज्ञानिक वर्षो से प्रयोग कर रहे थे। यह कणों को तेजी से घुमाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी मशीन है।
वैज्ञानिक धारणा है कि हिग्स बोसॉन के कण 13.7 खरब साल पहले बिग बैंग यानि महाविस्फोट के दौरान पैदा हुए और इस महाधमाके की वजह से ब्रह्मांड अस्तित्व में आया। एलएचसी के जरिए ठीक वैसा ही बिग बैंग करवाने की कोशिश की जो खरबों साल पहले हुआ था। इस महाप्रयोग के वक्त एलएचसी में कणों को तेज गति से फेंका गया ताकि वे आपस में टकरा सके।
अगर गॉड पार्टिकल का वजूद सिद्ध हो गया तो भविष्य में ब्रह्मांड को लेकर होने वाले शोध आसान हो जाएंगे। अभी तक वैज्ञानिकों को केवल पांच फीसद ही ब्रह्मांड की जानकारी है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 4, 2012, 00:02