गोपनीय हथियार की भूमिका निभा सकती है चाय

गोपनीय हथियार की भूमिका निभा सकती है चाय

गोपनीय हथियार की भूमिका निभा सकती है चायलंदन: अगर ब्रिटेन के वैज्ञानिकों की मानें तो आतंकवादी हमलों के दौरान प्रयुक्त जहर से बचाने में एक कप चाय गोपनीय हथियार की भूमिका निभा सकती है।

डेली मेल की खबर में कहा गया है कि ‘‘कार्डिफ यूनिवर्सिटी’’ के ‘‘स्कूल ऑफ फार्मेसी एंड फर्मास्युटिकल साइंसेज’’ के शिक्षाविदों ने एक रसायन खोजा है। चाय में पाया जाने वाला यह ‘‘पालीफेनाल’’ अत्यंत विषले तत्व ‘‘रिसिन’’ को खोज सकता है जो कि जानलेवा आतंकी हमले में प्रयुक्त किया जाता है।

प्रो लेस बाइली के हवाले से अखबार में कहा गया है ‘‘हमारी नयी खोज बताती है कि अगर सुरक्षा सेवाएं रिसिन के खतरे से निपटना चाहें तो इसका जवाब उन्हें सुबह की एक कप चाय में मिल सकता है।’ रिसिन की बेहद कम मात्रा भी अगर रक्त प्रवाह में पहुंच जाए तो व्यक्ति की दो या तीन दिन में मौत हो सकती है।

खबर में कहा गया है कि आतंकवादी रिसिन का उपयोग एक हथियार की तरह करते हैं और अमेरिका में आतंकी हमलों के कई प्रयासों में यह पता भी चल चुका है। (एजेंसी)

First Published: Friday, July 20, 2012, 17:39

comments powered by Disqus