ग्लोबल वार्मिंग के बावजूद हिमयुग की ओर बढ़ता अलास्का

ग्लोबल वार्मिंग के बावजूद हिमयुग की ओर बढ़ता अलास्का

ग्लोबल वार्मिंग के बावजूद हिमयुग की ओर बढ़ता अलास्कालंदन : पूरी दुनिया में बढ़ रहे तापमान के विपरीत अमेरिकी राज्य अलास्का हिमयुग की ओर बढ़ता नजर आ रहा है ।

अलास्का मौसम अनुसंधान केन्द्र ने अपने नए अध्ययन में पाया है कि 21वीं सदी के आरंभ से अलास्का में तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है ।

‘डेली मेल’ की खबर के अनुसार, वैज्ञानिकों के अनुसार राज्य के अंतिम छोर पर तापमान शून्य से 50 डिग्री नीचे तक जा सकता है । राज्य के लोगों का भी कहना है कि तापमान में पहले से कमी आयी है और ठंड काफी बढ़ रही है ।

वैज्ञानिकों ने अपने अध्ययन में पुष्टि की है कि उत्तर-पश्चिम में स्थित इस राज्य के तापमान में लगातार कमी दर्ज की जा रही है ।

यूनिवर्सिटी ऑफ अलास्का फेयरबैंक्स के अध्ययन के मुताबिक वर्ष 2000 से अभी तक राज्य के तापमान में 2.4 फॉरेनहाइट की कमी आयी है । (एजेंसी)

First Published: Friday, January 4, 2013, 09:25

comments powered by Disqus