Last Updated: Wednesday, February 6, 2013, 08:21

टोरंटो: अनुसंधानकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि आकर्टिक सागर में बर्फ टूटने में बेतहाशा वृद्धि और तापमान बढ़ने की परिपाटी से एक साल में ही ध्रुवीय भालू संख्या आधी हो जाएगी।
अल्बर्टा विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एवं ध्रुवीय भालू पर अनुसंधान करने वाले एंड्र्यू डेरोचर एवं उनके सहयोगियों ने दिखाया कि एक खराब आईस ईयर सैंकड़ों हडसन बे ध्रुवीय भालू को लंबे समय तक जमीन पर रोके रख सकता है।
कंजरवेशन लेट्टर्स जर्ननल में डेरोचर ने कहा है, "ऐसी स्थिति में एक साल में ही आबादी आधी खत्म हो सकती है। यह एक तथ्य है कि सागरीय बर्फ का शीघ्र पिघलना और देर से जमना और कुल मिलाकर बर्फ भंडार में कमी उनकी संख्या को लील रहा है।" (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 6, 2013, 08:21